इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए|

 How to make money online (work from home)

दोस्तों आपको पता है Cristiano Ronaldo अपनी हर एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर 19 करोड़ तक ($2.8 Million) कमाते हैं और अपने इंडिया के Virat kohli अपनी हर एक पोस्ट पर लगभग 9 से 10 करोड रुपए कमाते हैं और यह सच है आप भी इंस्टाग्राम पर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो जो आपकी आज की सैलरी होगी ना वह कुछ दिनों के बाद आपकी पॉकेट मनी रहेगी अगर आप सही तरीके से काम करते हो तो आप बहुत जल्दी Grow हो जाओगे

दोस्तों आपको लगता होगा यह इंस्टाग्राम आखिर पैसे क्यों देता है तो मैं बताना चाहता हूं कि आजकल लोग इंस्टाग्राम पर ब्रांड का प्रचार करते हैं और इस ब्रांड का मालिक एडवर्टाइज करने के लिए पैसे देता है उससे उस मालिक के प्रोडक्ट की मार्केटिंग होती है |

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए |  टॉप 10 तरीके
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए |  टॉप 10 तरीके 


दोस्तों  डिजिटल के जमाने में पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है

आज हर कोई चाहता है ऑनलाइन पैसा कमाना और आज के टाइम पर यह पॉसिबल है अगर आप भी अपने बिजनेस के साथ पार्ट टाइम काम करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो इसकी पूरी जानकारी यहां पर दी जाएगी |


  • इंस्टाग्राम क्या है ?
  • इंस्टाग्राम पैसे क्यों देता है |
  • इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं |
  •  इंस्टाग्राम पर आप कब पैसा कमाने लगोगे
  •  इंस्टाग्राम पर 10 तरीके से पैसे कमाओ |


इंस्टाग्राम क्या है ?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यह एक एंड्राइड अप है जो मोबाइल में और कंप्यूटर में चलाया जा सकता है आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को 2010 में लॉन्च किया गया था | 

इंस्टाग्राम पर रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग Active रहते हैं | इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और उसका इस्तेमाल कर रहे हैं |


इंस्टाग्राम पैसे क्यों देता है |

दोस्तों इंस्टाग्राम खुद  पैसा नहीं देता है | लेकिन आप इसके तरीके को समझ गए तो आप बहुत जल्दी पैसा कमाने वाले हो इंस्टाग्राम इस सोशल मीडिया के साथ आप कनेक्ट हो, और अपने ब्रांड या सर्विस को प्रमोट करते हो तो आप यहां से पैसे कमा सकते हो| और यदि आप किसी अन्य लोगों का प्रोडक्ट प्रमोट करते हो तो आप यहां से पैसे कमा सकते हो |

इंस्टाग्राम पर आपके ज्यादा फॉलोअर्स है और लोग आपसे कनेक्ट है तो आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करोगे वह प्रोडक्ट जिसका होगा वह मालिक आपको प्रमोट करने के पैसे देगा |


इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं |

दोस्तों आपको पता है Cristiano Ronaldo अपनी हर एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर 19 करोड़ तक ($2.8 Million) कमाते हैं और अपने इंडिया के Virat kohli अपनी हर एक पोस्ट पर लगभग 9 से 10 करोड रुपए कमाते हैं और यह सच है आप भी इंस्टाग्राम पर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो

यह डिपेंड करेगा कि आपका कितने फॉलोवर्स है और आप किस चीज का मार्केटिंग कर रहे हो | इंस्टाग्राम पर पैसे आपको अलग-अलग तरीके से बहुत मिलते हैं जैसे कि किसी की पोस्ट पब्लिश करना किसी की स्टोरी ऐड करना और किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग करना किसी प्रोडक्ट की एडवर्टाइज करना और अन्य तरीकों से आप बहुत सारे पैसे इंस्टाग्राम पर कमा सकते हो |


इंस्टाग्राम पर आप कब पैसा कमाने लगोगे |

  1. इंस्टाग्राम पर आप स्टार्टिंग में ही एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हो | और कोई प्रोडक्ट का लिंक रेफर करके पैसे कमा सकते हो यहां पर आपको ज्यादा फॉलोअर्स नहीं चाहिए यह आप स्टार्टिंग में ही चालू कर सकते हो |
  2.  इंस्टाग्राम पर अगर आपके  मिलियन में फॉलोअर्स है तो आप विराट कोहली जैसे एक पोस्ट का 9 से 10 करोड़ रुपए ले सकते हो | इसके लिए आपको अपने फॉलोवर्स पर ध्यान देना होगा |

 इंस्टाग्राम पर 10 तरीके से पैसे कमाओ |


तो चलिए जानते हैं वह कौन से 10 तरीके है | जिनसे आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हो |

  • Instagram account to Professional account

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते हो आपको अपने अपने Normal account को Professional account में Switch करना होगा | स्विच करते टाइम आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक Creator account दूसरा Business account यदि आपका कोई बिजनेस है और आप उसे Online लाना चाहते है तो आप बिजनेस अकाउंट में स्विच करें और आपका कोई Business नहीं है लेकिन आपको प्रोफेशनली काम करना है तो आप Creator account में स्विच करें

  • Affiliate marketing

आप Affiliate marketing प्रोग्राम्स ज्वाइन कर सकते हैं जो आपको यूनिक प्रोडक्ट मिलेंगे उस प्रोडक्ट को आप एफिलिएट लिंक के जरिए प्रमोट करोगे तो वह प्लैटफॉर्म आपको कुछ कमिशन देगा और यह कमीशन बहुत बड़ा होता है यदि आपके बहुत सारे फॉलोवर्स है तो |

  • Sponsored post

जब आप किसी Niche पर काम करके Instagram account पर Grow हो जाते हो तब बहोत सारे brands promote करने के लिए आपको Sponsorship दी जाती है |

जब आप इंस्टाग्राम पर फेमस होने लगे हो तब brands promote करने के लिए आपको स्पॉन्सरशिप दी जाती है इसमें आपको ब्रांड प्रमोट करने का पैसा मिल जाता है यह बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको ब्रांड प्रमोट करने के लिए हायर करती है और आप इससे बहोत सारा पैसा कमा सकते हो |

  • Instagram Live आओ पैसा कमावो |

अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइव आने के लिए एलिजिबल हो अपने इंस्टाग्राम का क्राइटेरिया कंप्लीट किया है| तो आप Instagram पर live आकर और IGTV पर ads दिखाकर आप यहां से पैसे कमा सकते हो यहां पर आपको ads impression और video views के हिसाब से पैसा दिया जाता है | आप Live आकर यह दो तरीके से पैसे कमा सकते हो |

  • Instagram Account को प्रोमोट करके |

जब आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर फेमस हो जाते हो तो बड़े-बड़े बिजनेस वाले लोग आपसे संपर्क करते हैं और उनके कुछ पोस्ट आपके Instagram account मैं पोस्ट करने के लिए देते हैं और आप इसका चार्ज आपके हिसाब से ले सकते हो यह चार्ज डिपेंड करेगा की आपके कितने फॉलोवर्स है | यदि आपके ज्यादा फॉलोवर्स होंगे तो आपको उतने ज्यादा पैसे दिए जाएंगे

  • Instagram Page बनाकर |

आपका भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट होगा लेकिन वह सिर्फ आपके Personal use के लिए है | लेकिन वहां पर आप अगर एक Business page बना लेते हो | तो आपको बहुत सारे लोग संपर्क करेंगे और आप वहां से पैसा कमाना चालू कर दोगे |

आपको पता है इंस्टाग्राम पेज बनाकर लोग लाखों रुपए कमा रहे है | आप भी Instagram page बनाकर ₹50 से ₹60  आराम से कमा सकते हो |

  • Instagram पर फोटो बेंचकर |

जी हां दोस्तों इंस्टाग्राम पर फोटो भेज कर आप पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको एक बिजनेस पेज बनाना पड़ेगा और उस बिजनेस पेज अकाउंट पर आपको Daily अपनी खुद की खींची हुई फोटो डालना होगा उसके ऊपर अपना Watermark रहना चाहिए जैसे कोई उसे use  ना करें अगर किसी व्यक्ति को आपकी खींची हुई फोटो पसंद आती है तो वह आपसे संपर्क करके फोटो मांगेगा और उसके बदले आपको पैसे देगा |

  • Product sell करके |

दोस्तों अगर आप कोई बिजनेस करते हो या आपके भाई का या आपकी फैमिली का कोई बिजनेस है उससे आप ऑनलाइन ले जाकर Instagram पर आपके प्रोडक्ट भेज कर पैसे कमा सकते हो |

या फिर यदि आपके पास कोई बिजनेस नहीं है तो आप दूसरे साइड से जैसे कि Amazon, Flipkart, Meesho इन जैसे प्लेटफार्म के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके आप यहां पर उनके प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमा सकते हो |

  • Instagram Account बेंचकर |

दोस्तों आप इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर भी पैसे कमा सकते हो | जैसे की 5 लाख 6 लाख etc.

इंस्टाग्राम अकाउंट बेचना आजकल एक बिजनेस बन गया है यह बिजनेस करने के लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow होना चाहिए यानी की आपके Instagram account पर ज्यादा Followers है तो आपका Business account खरीदने के लिए लोग आपसे संपर्क करेंगे |

ध्यान में रखना दोस्तों यदि आपका Business account एक ही Niche पर काम कर रहा है और उस Instagram account पर ज्यादा Followers है तो बड़ी-बड़ी कंपनियां आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीद लेती है और इसके बदले में आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है | 

  • Instagram Reels बनाकर |

वैसे तो Instagram reels बनाने का पैसा पहले नहीं देता था और आज भी Reels का पैसा तो नहीं मिलता है लेकिन आप इंस्टाग्राम पर जो reels बनाते हो  उसका Bonus मिलता है वह डिपेंड करता है कि आपका Reel कितना Famous या कितना Viral हो गया उसके हिसाब से आपको reel बनाकर पैसा मिलता है |

  • Refer And Earn के द्वारा |

 Instagram पर आप बहुत सारे Refer and earn के द्वारा पैसे कमा सकते हो जैसे की आप कोई Application use  करते हो और उस application की लिंक Instagram पर अपने Followers के साथ रेफर किया और उस लिंक से आपके Followers ने कुछ खरीदा या फिर एप्लीकेशन ओपन किया और उसे use कर रहे हैं इसे Refer and earn कहते हैं और आप यहां से पैसे कमा सकते हो |

यहां पर डिपेंड करता है कि आपका link के through कितने लोगों ने प्रोडक्ट खरीदे या फिर आपने जो लिंक शेयर किया उसे लिंक के through कितने लोगों ने एप्लीकेशन ओपन किया और उसे use कर रहे हैं
Refer and earn से भी आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो |



सारांश...

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए |


तो दोस्तों यह थी जानकारी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करते हो तो आप भी पैसे कमा सकते हो |

आशा करता हूं कि मैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए यह समझ आया होगा अगर इससे रिलेटेड कोई भी आपका सवाल है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हो मैं पूरी कोशिश करूंगा आपके सवाल का जवाब दे सकूं |


यदि आप इससे रिलेटेड कोई पोस्ट पढ़ना चाहते हो तो लिंक नीचे दिया गया है |
 👇👇👇👇👇




Hamare Saath Whatsapp Group me join
Hone ke liye niche diye gaye
Button ko click
kare

इस पोस्ट को यहा 👇👇👇 पर शेयर करे !