Reselling करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए|
How to earn money online|
Make money online|
Work From Home|
घर बैठे पैसे कमाए|
![]() |
Reselling करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए| |
आजकल घर बैठे काम करना सभी को अच्छा लगता है और ये ऑनलाइन के जमाने में पॉसिबल है| बहुत लोगों का सपना होता है कि उनको घर बैठे काम मिल जाए बाहर जाने की जरूरत ना पड़े और वह घर बैठे पैसे कमा सकें तो ऐसा ही टॉपिक आज के आर्टिकल में आपको पढ़ने को मिलेगा तो चालू करते आज का लेख,
- Reselling करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए|
- Reselling Platform कौन-कौन से हैं?
- Reselling Product Marketing platform कौन-कौन से हैं?
Details in Hindi...
Reselling करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए| (How to earn money from reselling):-
Reselling इसका मतलब यह होता है कि किसी प्रोडक्ट को Resell करना, यानी दोबारा बेचना| आप किसी एप्लीकेशन पर रजिस्टर करके प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं वहां पर कोई प्रोडक्ट ₹200 में दिखा रहा है आप उसका Price ₹250 रखकर उसे बेच सकते हो यानी उसे रीसेल कर सकते हो यहां पर आपका ₹50 प्रॉफिट रहेगा ऐसा ही आप बहुत सारा कमीशन कमा सकते हो इसी को रीसेलिंग बिजनेस बोलते हैं | अपने जितना भी सेल किया है उसका अमाउंट आपके Reselling App अकाउंट में ऐड किया जाएगा|
Reselling Business करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे|
- Choose a platform:- सबसे पहले आपको एक Reselling Platform choose करना होगा ex. Meesho इन प्लेटफार्म पर आपको already wholesale price पे प्रोडक्ट मिलेंगे उसे आप Retail प्राइस पर sell कर सकते हो
- Select Product:- आपको ट्रेंडिंग प्रोडक्ट और फेमस प्रोडक्ट को सिलेक्ट करना है जिससे आप अपनी सेल करना चाहते हो|
- Set selling price:- आप प्रोडक्ट को कितने प्राइस में Sell करना चाहते हो उसके लिए आपको Price सेट करना होगा|
- Promote your product:- आपको अपने Product प्रमोट करना होगा जैसे कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप यूट्यूब इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया पर आपको अपने प्रोडक्ट प्रमोट करना होगा इससे आपकी sales बढ़ेगी|
- Manage your orders:- जब आपके कस्टमर प्रोडक्ट Buy करेंगे तब आपको Order manage करना होगा जैसे कि Delivery and payment और आपको sales track करना होगा|
Reselling Platform कौन-कौन से हैं?
- Meesho:- Meesho एक बहुत ही अच्छा और बहुत ही बड़ा Platform हैं यहां पर आप बहुत सारे प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हो
- Glowroad:- Glowroad एक अच्छा platform है जहां पर आप Product Resell कर सकते हो| और बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
- Shop101:- Shop101 एक अच्छा platform है जहां पर आप Product Resell कर सकते हो| और बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
- Guru:- Guru एक अच्छा platform है जहां पर आप Product Resell कर सकते हो| और बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
Reselling Product Marketing platform कौन-कौन से हैं?:-
- Instagram:- आप अपने Resell Product की मार्केटिंग Instagram पर Post लगाकर और Reels बनाकर कर सकते हो यहां पर आपको बहुत सारी Sales मिलेगी क्योंकि बहुत सारे लोग Instagram पर active रहते हैं यहां से आपको अच्छी ग्रोथ मिलेगी| और यहांसे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
- Facebook:- आजकल फेसबुक पर बहुत सारे लोग टाइम पास करने के लिए आते हैं लेकिन आप वहां पर कुछ काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हो आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से और वीडियो के माध्यम से अपने प्रोडक्ट बेच सकते हो |
- Whatsapp:- आप अपने प्रोडक्ट को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करके बहुत सारे Product sell कर सकते हो और यहां से अच्छी खासी sell आएगी और आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
- Youtube:- अगर आप एक Youtuber हो तो आपको यूट्यूब पर Product Resell करना चाहिए क्योंकि यूट्यूब पर बहुत सारे लोग एक्टिव यूजर है बहुत सारे लोग Youtube पर आते हैं यहां से आपका Sales Revenue बहुत बढ़ जाएगा और आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
- Google(Blog):- आपको पता है गूगल दुनिया का सबसे बड़ा Largest Search Engine है, यह पर बहुत सारे लोग Blogs पढ़ने के लिए आते हैं कुछ डिटेल्स निकालने के लिए आती है अगर आप किसी Product का डिटेल्स Blog के Through दे सकते हो तो आपको बहुत सारा यहां से ट्रैफिक मिलेगा और आपकी Revenue बहुत बढ़ जाएगी और आप यहां से बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
0 टिप्पणियाँ