Freelancing से पैसे कैसे कमाए ?

Freelancing career option in hindi  

(Work from Home) 

मित्रों आजकल घर बैठे बिना ट्रैवल किए अपने घर से पैसा कमाना सभी लोग चाहते हैं, फ्रीलांसिंग एक ऑप्शन है जो आपको आपके अनुसार काम करने की सुविधा देता है,और वह भी घर बैठे तो चलिए जानते हैं फ्रीलांस के बारे में

Freelancing  से पैसे कैसे कमाए - Freelancing career option in hindi (Work from Home)
Freelancing  से पैसे कैसे कमाए

  •  Freelancing career option 
  • Freelancing से पैसे कैसे कमाए
  • फ्रीलांसर कितने प्रकार के काम कर सकते है|
  • फ्रीलांस में रजिस्टर कैसे करें|

Details in Hindi...

 Freelancing career option:-


फ्रीलांस एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है, जहां आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं फ्रीलांस बहुत बड़ा करियर ऑप्शन है जिसमें आप अपने सपनों के साथ और अपने स्किल्स के साथ काम कर सकते हो बस आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और थोड़ा पेशंस रखना पड़ेगा और अगर आपकी बातचीत करने की स्किल्स अच्छी है तो आप बहुत जल्दी ग्रो करोगे फ्रीलांस एक बहुत बड़ा और बहुत अच्छा प्लेटफार्म है यहां पर आप अपना करियर आराम से बना सकते हो|


Freelancing से पैसे कैसे कमाए:-

नीचे 5 टिप्स दिए गए हैं जो आपको फ्रीलांसिंग में पैसे कमाने में हेल्प करेंगे|

  1. Skills:- फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए अपने स्किल्स के ऊपर थोड़ा काम करें अपने स्किल्स को बेहतर बनाएं ताकि आपको ज्यादा काम दे सके|
  2. Portfolio:- आपके काम का और आपके स्किल्स का एक पोर्टफोलियो बनाना जरूरी है, इसमें आप अपने काम के सैंपल और आपके एजुकेशन सर्टिफिकेट और टेस्टिमोनियल के बारे में सही जानकारी देना जरूरी है ताकि आपको ज्यादा काम दे सके|
  3. Freelancing Platforms:- फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए आपको अनेक अलग-अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए, आप एक ही प्लेटफार्म पर डिपेंड मत रहिए अलग-अलग प्लेटफार्म का यूज़ करें जैसे कि फ्रीलांसिंग के लिए आपको Upwork, Freelancer, Fiver, Guru ए प्लेटफॉर्म है रजिस्टर करने के लिए और यहां से आप क्लाइंट के साथ कनेक्ट हो सकते हो|
  4. Communication Skills:- फ्रीलांसिंग में कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत मैटर करती है आपको एक अच्छी स्किल्स आना बहुत जरूरी है| आप अपने क्लाइंट के साथ अच्छी बातचीत करेंगे तभी आपका क्लाइंट आपको बार-बार काम देगा और उससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
  5. Quality:- फ्रीलांसिंग में बेस्ट क्वालिटी देना बहुत जरूरी है| क्योंकि इससे आपका क्लाइंट हर बार आप से ही काम करवाएगा और आप बहुत सारा पैसा कमाओगे आप अच्छी क्वालिटी दोगे क्लाइंट उतना ही आपसे जुड़ जाएगा और आपको बहुत सारा काम देगा|


फ्रीलांसर कितने प्रकार के काम कर सकते है:-

  1. Content Writing:- कंटेंट राइटिंग में ब्लॉग लिखकर, न्यूजलेटर लिखकर,आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हो|
  2. Graphic design:- आप फ्रीलांसिंग में ग्राफिक डिजाइन एप्लिकेशन डिजाइन, विज्ञापन बैनर, पोस्टर, और अन्य ग्राफिक डिजाइन का काम कर सकते हो|
  3. Translation:- फ्रीलांसिंग में भाषा ट्रांसलेशन करके दे सकते हो| ex. English to Hindi
  4. Data Entry:- फ्रीलांसिंग में डाटा एंट्री का काम कर सकते हो|
  5. Web design:- फ्रीलांसिंग में वेब डिजाइन का काम कर सकते हो जैसे किसी क्लाइंट को वेब साइट का डिजाइन करना हो, आप काम ले सकते हो
  6. Web development:- आप अपने क्लाइंट को वेबसाइट बनाकर दे सकते हो|
  7. Digital marketing:-  फ्रीलांसिंग में आप अपने क्लाइंट से पैसे लेकर आप अपने क्लाइंट्स के प्रोडक्ट की डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हो और आप उससे बहुत सारा पैसा ले सकते हो
और भी अन्य कई प्रकार के काम जो एक फ्रीलांसर के द्वारा करवाए जाते हैं। यदि आपको लगता है कि आप में ऐसा कोई टैलेंट है या आपमें ऐसा हुनर है जिसके द्वारा आप एक फ्रीलांसर बन कर आप पैसे कमा सकते हैं तो आपको फ्रीलांसर बनना चाहिए। 


फ्रीलांस में रजिस्टर कैसे करें:-


फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको एक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा जैसे कि Upwork, Freelancer, Fiver Guru इन जैसे वेबसाइट पर आपको रजिस्टर करना पड़ेगा और अपनी प्रोफाइल अच्छे से मेंटेन करना पड़ेगा फ्रीलांसिंग में महारत हासिल करने के लिए आपको किसी क्षेत्र में मास्टरी करना होगा इससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो|


Hamare Saath Whatsapp Group me join
Hone ke liye niche diye gaye
Button ko click
kare

इस पोस्ट को यहा 👇👇👇 पर शेयर करे !